हॉस्पिटल संचालक की पिटाई कर उठा ले गए दबंग, घटना सीसीटीवी में कैद - भोजे मऊ ग्राम
प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र के गीता नगर बाजार के एक हॉस्पिटल संचालक की दबंगो ने पिटाई कर दी. भोजे मऊ ग्राम सभा के राजकुमार यादव का गीता नगर बाजार में हॉस्पिटल है. गुरुवार को वह अपने केबिन में बैठा था, तभी क्षेत्र के ही कुछ दंबगों आए और उसे पकड़ कर पीटने लगे और कार में बैठा कर उठा ले गए. पीड़ित राजकुमार के पिता ने घटना की सूचना फतनपुर पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंगों से राजकुमार को छुड़वाया. पुलिस ने पीड़ित हास्पिटल संचालक समेत दबंगों को थाने पर ले आई. हॉस्पिटल संचालक ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने के बजाय सुलह दबाव बना रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया कि पूछताछ करने के लिए बुलाया गया था, घटना की जांच की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST