कान्हा की नगरी में होली की धूम, ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरके लोग - mathura latest news in hindi
मथुरा: कान्हा की नगरी में बड़े हर्षोल्लास से होली खेली जा रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. साथ ही रंग-बिरंगे गुलालों से श्रद्धालुओं के चेहरे भी सतरंगी नजर आ रहे हैं. श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. भक्तजन ठाकुर जी के दर्शन करके होली का अद्भुत आनंद उठा रहे हैं. देशभर में लोग होली के रंग में सराबोर होते नजर आ रहे हैं. वहीं, सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं का तांता श्री कृष्ण जन्मस्थान के गेट नंबर 123 पर लगा हुआ हैं. बसंत पंचमी के दिन से शुरू होकर ब्रज में करीब 40 दिनों तक होली महोत्सव का पर्व मनाया जाता है. लोग रसिया गीतों पर ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं...देखें यह वीडियो...