खेत में निकला 10 फीट का अजगर, रेस्क्यू में वन विभाग के छूटे पसीने - वन विभाग की टीम
अलीगढ़ में 10 फीट लंबे अजगर को काबू करने में वन विभाग को डेढ़ घंटा लग गया. घटना थाना खैर के सोफा खेड़ा गांव का है, जहां मंगलवार को एक खेत में अजगर के निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. इस बीच अजगर अपने बिल में छुप गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे बिल से बाहर निकालने के लिए काफी मेहनत की. करीब डेढ़ घंटे के बाद टीम ने अजगर को पकड़ने में कामयाब रही. वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर घने जंगलों में छोड़ा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST