मऊ में बिना ड्राइवर के अचानक चल पड़ी बस, आगे खड़े शख्स के ऊपर से गुजरी, देखिए Live Video - bus started automatically
मऊ डिपो के गेट पर खड़ी रोडवेज बस शुक्रवार को बिना ड्राइवर के अचानक चल पड़ी. बस के आगे खड़ा शख्स उसके नीचे आ गया. हालांकि उसकी जान बच गई. अनियंत्रित होकर बस सड़क पार कर मिठाई की दुकान में जा घुसी. बस में यात्री भी सवार थे. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. दुकानदार का काफी नुकसान हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी. दुकान संचालिका पार्वती देवी ने बताया कि उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई. उन्होंने कहा कि उनका काफी नुकसान हो गया है. वहीं, रोडवेज के एआरएम पीके सिंह ने कहा कि बस अपने आप स्टार्ट हो गई. कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST