फर्रुखाबाद में दिखा 40 किलो का अजगर, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन का VIDEO - Rajipur Jarari Marg
फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र में 10 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. शुक्रवार को रजीपुर जरारी मार्ग के पास आम के बाग में अजगर दिखने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी पहुंच गई. वन विभाग की टीम ने अजगर को बोरे में बंद कर उधरनपुर स्थित काली नदी के पास छोड़ दिया. अजगर ग्राम पंचायत ईशापुर के मजरा अलाउद्दीनपुर में रजीपुर जरारी मार्ग से गुजर रहे राहगीर को दिखा, वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 10 फीट तथा वजन करीब 40 किलोग्राम होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST