तेजी से फल फूल रहा सट्टे का धंधा, वीडियो वायरल - सट्टा कारोबारी बेखौफ
जिले में सट्टे का कारोबार चलते एक वीडियो वायरल हो रहा है. आश्चर्यजनक बात यह है कि इस वीडियो से भी पुलिस की नींद नहीं टूटी. सट्टा कारोबारी बेखौफ हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. दिन ढलते ही सट्टे का कारोबार शुरू हो जाता है. इसकी गिरफ्त में युवा पीढ़ी तेजी से आ रही है. दूसरी तरफ सट्टा और शराब वालों की चांदी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST