41 दिन से अन्न त्याग कर मौन व्रत हैं आगरा के 'फकीर बाबा', जानिए क्यों? - सीएम योगी आगरा फकीर बाबा
जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ को दोबारा सीएम की गद्दी पर बैठाने के लिए आगरा के फकीर बाबा 1 फरवरी से 10 मार्च तक अन्न त्याग कर मौन व्रत पर बैठे हुए थे. जहां 10 मार्च को रिजल्ट आते ही उन्होंने अपना मौन व्रत तोड़ दिया. दुखद है कि प्रशासन का कोई भी व्यक्ति उनसे मिलने नहीं आया और ना ही जीतने के बाद कोई भाजपा का व्यक्ति आया. इस कारण उन्होंने कहा कि मैं तब तक अन्न ग्रहण नहीं करूंगा जब तक प्रशासन या भाजपा का कोई व्यक्ति नहीं आता. उन्होंने कहा कि यदि योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम नहीं बनते तो मैं अपने प्राण त्याग देता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST