Exclusive : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- पूर्वांचल हमारा था, हमारा है और रहेगा... - UP Election 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का महासंग्राम जारी है. अब तक यूपी चुनाव के 6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. अगले और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को वाराणसी समेत 9 जिलों की 56 सीटों पर होना है. 7वें चरण के मतदान से पहले यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र की राजनीति में हलचल मची है. हर पार्टी पूर्वांचल में अपनी जमीन तैयार करना चाहती है. इस चुनावी समर के बीच शुक्रवार को पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गजों का वाराणसी में जमावाड़ा लगा. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान ईटीवी की टीम ने पूर्वांचल के राजनीतिक समीकरणों पर विस्तार से चर्चा की. खास चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पूर्वांचल क्षेत्र में अपनी मजबूत दावेदारी ठोंकी. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों को निशाने पर रखा. क्या कुछ कहा डिप्टी ने, सुनिए खास चर्चा...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST