ईटीवी भारत की चुनावी बस पहुंची आम आदमी के पास, लोगों ने सामने रख दी दिल की बात
वाराणसी : सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल पूर्वांचल की ओर रुख कर रहे हैं. जगह-जगह चौपाल कैंपेन के जरिए जनता को राजनीतिक दल अपनी बात बता रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत भी लगातार अलग-अलग हिस्सों में जाकर ग्राउंड जीरो से लोगों के मन की बात जानने की कोशिश कर रहा है. इसी संदर्भ में ईटीवी भारत की टीम ने वाराणासी के इलेक्ट्रिक बस में सफऱ किया. यह वहीं इलेक्ट्रिक बस है जिसे कुछ दिन पहले यूपी सरकार ने बनारस की जनता को समर्पित किया था. ईटीवी भारत की टीम ने बस में सवार यात्रियों से बातचीत की और जानना चाहा कि इस बार जनता का सियासी मूड क्या है. अब तक सरकार ने क्या काम किया और लोग क्या चाहते हैं. देखे बस चौपाल में लोगों ने क्या कहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST