होली के रंग में रंगा पूरा ब्रज, मंदिरों में झूमे भक्त - उत्तर प्रदेश ताजा खबर
मथुरा: जिले में होली के पावन त्यौहार की रौनक अभी से देखने को मिल रही है. देश-विदेश से आए श्रद्धालु कान्हा की नगरी में होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. यहां ब्रज के सभी मंदिरों में रोज होली का कार्यक्रम होता है. ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालु होली खेलते काफी उत्साहित दिखे. देश में होली के पर्व को बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन मथुरा में होली की शुरुआत बसंत पंचमी के साथ हो जाती है. यहां के मंदिरों में होली के अलग-अलग नजारे देखने को मिलते हैं. जैसे लड्डू, फूल और रंग तो कहीं लट्ठमार होली खेली जाती है. इसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में बाहर से श्रद्धालु आते हैं. बसंत पंचमी के दिन बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी को गुलाल लगाने की परंपरा है. उसके बाद इस पवित्र त्यौहार की शुरुआत होती है. 10 मार्च को बरसाना में लड्डू मार, 11 मार्च को बरसाना में लट्ठमार, 12 मार्च को नंद गांव में लट्ठमार, 14 मार्च को श्रीकृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर में रंगों की होली खेली जाएगी. वहीं, 16 मार्च को छड़ी मार होली गोकुल में खेली जाएगी. 18 मार्च को होलिका दहन होगा. 19 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. फिर 20 मार्च को हुरंगा बलदेव में होली होती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST