पाइप लाइन में फंसे कुत्ते के बच्चे को देख पसीजा खाकी का दिल, वीडियो में देखें रेस्क्यू ऑपरेशन - muzaffarnagar police pipeline
कहते हैं जब तक इंसानियत जिंदा है, तब तक दया और ममता जैसी भावनाएं भी जिंदा रहेंगी. ताजा मामला यूपी के जिला मुजफ्फरनगर पुलिस पाइप लाइन का है. यहां पाइप लाइन में एक छोटा सा कुत्ते का बच्चा फंस गया. फिर क्या था, यह नजारा देख पुलिसकर्मियों का दिल पसीज गया. पुलिस उसे निकालने में जुट गई. इस क्रम में पाइप लाइन को तोड़ा गया. मामला रिजर्व पुलिस लाइंस का है. बच्चे से मिलने की चाहत में मां भी वहीं पर फटकती दिखी. इस खुदाई में उमेश ठाकुर, अभिषेक त्यागी, रवि धामा, राज, रोहित, सुमित, राजन,विशाल, सुरेंद्र,नीरज की टीम ने कुत्ते के बच्चे को बाहर निकालने का काम किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST