जिला पंचायत सदस्य ने बीजेपी मंत्री के बेटे पर लगाया हत्या का आरोप, वीडियो हुआ वायरल - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
प्रतापगढ़: पट्टी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के बेटे नंदन सिंह पर जिला पंचायत सदस्य पवन सिंह ने मारपीट और हत्या करने का आरोप लगाया है. जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है. पट्टी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंहचुनाव लड़ रहे हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राम सिंह पटेल, कांग्रेस से सुनीता पटेल और बसपा से फूलचंद्र मिश्रा चुनाव मैदान में हैं. रविवार को मतदान के दौरान पट्टी विधानसभा क्षेत्र के महोत्तरी गांव में मतदान के दौरान एक जिला पंचायत सदस्य ने मतदान प्रक्रिया के दौरान मंत्री व उनके समर्थकों और परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की. फिलहाल मौके से पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगा दिया था... देखे वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST