यूपी में बनने जा रही है भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार: द ग्रेट खली - यूपी चुनाव न्यूज
विश्व प्रसिद्ध WWE चैंपियन दिलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली) आज वाराणसी स्थित निजी हॉस्पिटल के एक कार्यक्रम में सम्मलित हुए. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष लाख दावे करे किसी की सरकार नहीं बनने वाली, सरकार भारतीय जनता पार्टी की बननी है. उन्होंने आगे कहा कि अभी सतना जा रहा हूं. वापस आऊंगा तो भोलेनाथ के दर्शन जरूर करूंगा. देखिए द ग्रेट खली की ये खास बातचीत...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST