इस मंदिर में बाबा महादेव संग भक्त खेलेंगे होली, जानें दस हजार साल पुराने मंदिर की खासियत
आगरा: महाशिवरात्रि को लेकर हमेशा से ही शिव भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. जहां एक तरफ कांधे पर कांवर लिए भोले बाबा के कई भक्त आपको राह में मिल जाएंगे तो दूसरी ओर इस दिन शिव भक्तों में सुबह-सुबह मंदिरों में जाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भी होड़ रहती है. वहीं, आज हम आपको ताजनगरी के दस हजार साल पुराने प्राचीन मंदिर के बारे में जानकारी देंगे जहां पूजा-अर्चना करने से सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं. यह यमुना किनारे स्थित प्राचीन कैलाश मंदिर है. इस मंदिर के महंत गौरव गिरि का कहना है कि यह दुनिया का एकमात्र ऐसा कैलाश मंदिर है, जहां एक ही जिलिहरी में दो शिवलिंग विराजमान हैं. इन्हें महाऋषि परशुराम और उनके पिता जमदग्नि ऋषि ने कैलाश पर्वत से लाकर स्थापित किया था. इतना ही नहीं महाशिवरात्रि पर यहां चार पहर की विशेष पूजा होती है. बाबा महादेव के साथ भक्त होली भी खेलते हैं और इसके बाद ही ताजनगरी में होली की शुरुआत होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST