बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं से मारपीट, देखें वीडियो - वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर
मथुरा: वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में कभी श्रद्धालुओं से तो कभी सुरक्षा गार्ड से हो रही मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला गुरुवार की शाम 6 बजे का है. जब मंदिर परिसर में भीड़ अधिक होने पर सुरक्षा गार्ड ने श्रद्धालुओं को रोकने की कोशिश की तो इस पर हरियाणा से आए कुछ श्रद्धालुओं ने सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बांके बिहारी मंदिर में गुरुवार की शाम शयनभोग आरती हो जाने के बाद सुरक्षागार्डों ने श्रद्धालुओं को दर्शन करने के बाद मंदिर से निकलने की अपील शुरू की तो इसी दौरान वहां मौजूद हरियाणा से आए कुछ युवकों ने गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसे देख दूसरे गार्ड भी मौके पर पहुंच गए. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीट होने लगी. ऐसे में देखते ही देखते मंदिर परिसर अखाड़े में तब्दील हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST