डिप्टी सीएम बोले- अबकी बार गांव में करेंगे ऐसा विकास, आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी होगी 75 पार... - लोकसभा चुनाव 2024
यूपी मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को उनके विभागों की जिम्मेदारी सौंपी दी गई है. प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास विभाग का कार्यभार मिला है. नए विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश के गांव में ऐसा विकास करेंगे, कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा 75 सीटों के पार होगी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है. ग्राम्य विकास से ही भारत के विकास की शुरुआत होती है, इसलिए हम भी वही करेंगे. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ में बैठक करके बहुत जल्द ही विस्तृत समीक्षा की जाएगी और विस्तृत कार्ययोजना बनाकर गांवों का विकास किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST