नवरात्र के पहले दिन काली माता के मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें वीडियो - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
लखनऊ : शनिवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है. नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. हमेशा से ही नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह दिखाई देता है. कुछ ऐसा ही नजारा राजधानी के पुराने चौक में स्थित बड़ी काली माता के मंदिर में दिखा. यहां सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. ETV BHARAT से खास बातचीत में भक्तों ने बताया कि कोरोना के चलते वह दो साल से नवरात्र में मां दुर्गा के दर्शन नहीं कर पा रहे थे. लेकिन, अब मंदिर में आना और दर्शन करके उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST