साधु वेश धारी दबंग ने लाचार व्यक्ति को लाठियों से पीटा,तमाशा देखती रही पुलिस - अयोध्या समाचार
अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के पवित्र सरयू तट के किनारे बुधवार को एक बेहद अमर्यादित आचरण देखने को मिला है. यह अमर्यादित आचरण किसी और ने नहीं बल्कि एक साधुवेशधारी व्यक्ति ने किया है. जिसने दोनों पैरों से लाचार एक व्यक्ति को लाठियों से जमकर पीटा. जबकि लाचार व्यक्ति हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा. फिर भी साधुवेशधारी व्यक्ति उसकी पिटाई करता रहा. यह मामला इसलिए भी बेहद शर्मनाक है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय वहां पर काफी लोग मौजूद थे.इतना ही नहीं वहां पुलिसकर्मी भी तमाशबीन बने सब कुछ देख रहे थे, लेकिन उन्होंने उस लाचार व्यक्ति को बचाने की कोई कोशिश नहीं की.बुधवार की शाम अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित राम की पैड़ी पर हुई इस घटना की जानकारी शायद लोगों को ना हो पाती. लेकिन घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह शर्मनाक वीडियो रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जिसके बाद अब लोग इस पूरी घटना की निंदा कर रहे हैं और पिटाई करने वाले शख्स की गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं.