नशे में धुत दीवान ने मचाया उत्पात, देखें वीडियो - दीवान से झड़प
गोरखपुर में सोमवार देर रात गोला थाना क्षेत्र के दीवान शैलेश ने कुछ लोगों के साथ शराब की दुकान के पास शराब पी नशे में धुत होकर शोर-शराबा करने लगे. उसी दौरान कस्बे का भी एक लड़का जा रहा था, जिसकी दीवान ने गाली देते हुए पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने दीवान को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के सामने भी दीवान की उपद्रवता कम नहीं हुई. पुलिस लोगों से छुड़ाते हुए थाने ले गई. इसको लेकर लोगों में आक्रोश है. इस मामले में थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.