रजिस्ट्रार ऑफिस में चले लात-घूंसे, देखे वीडियो - kanpur dehat news
कानपुर देहात जिले में शुक्रवार को भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुखरायां तहसील परिसर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ ही देर में तहसील परिसर में भीड़ का मजमा लग गया. मारपीट करने वाले लोग तहसील में जमीन की रजिस्ट्री कराने आए थे. मारपीट का बवाल बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो पक्षों को शांत कराकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.