इलाहाबाद बैंक चोरी का CCTV फुटेज आया सामने, देखें वीडियो...चोरों ने कैसे बिताए 4 चार घंटे - एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल
एसपी आवास से सटे इलाहाबाद इंडियन बैंक (Allahabad Indian Bank) में बीती रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों की करतूत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोरों की तस्वीर को पुलिस ने जारी कर दिया है. चंदौली पुलिस (Chandauli Police) की 5 टीमें जांच में जुट गई है. जल्द खुलासे का दावा कर रही है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां रविवार की देर रात कप्तान आवास से सटे इलाहाबाद इंडियन बैंक में पीछे की दीवार काटकर चोर दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकरी तब हुई जब बैंककर्मी सुबह पहुंचे. बैंक मैनजर ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. बैंक में हुई बड़ी चोरी की वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल (SP Chandauli Ankur Agarwal) समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मुआयना किया. साथ ही एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और फोरेंसिक टीम (Forensic Team) ने पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस संबंध में एएसपी सदर चीरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि इंडियन बैंक में चोरी की सूचना पर जांच-पड़ताल हो रही है. पुलिस ने चंदौली कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है.