मौजूदा सरकार से किसान और महिलाएं परेशान : सत्यनारायण पटेल - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
उन्नाव: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सहप्रभारी सत्यनारायण पटेल ने सोमवार को उन्नाव पहुंचकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आशा सिंह को समर्थन देने के लिए जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि जहां भी प्रियंका जा रही हैं, वहां भारी भीड़ उमड़ रही है. किसान, मजदूर, माताओं-बहनों पर अन्याय और अत्याचार हो रहा है. मौजूदा सरकार से यूपी की जनता परेशान है. इसलिए यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी. हिंदू, हिंदुत्व और राष्ट्रवाद से जुड़े सवाल पर सत्यनारायण पटेल ने कहा कि कांग्रेस गुटनिरपेक्ष रूप से काम करती हैं. हम सभी जाति व धर्म के लोगों का सम्मान करते हैं. चुनाव से राहुल गांधी के दूरी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने पूरी कमान संभाल रखी है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनसे निवेदन किया है. जहां भी जरूरत होगी राहुल गांधी वहां जाएंगे. इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव के वायरल वीडियो मामले में उन्होंने सपा मुखिया को मर्यादा में रहकर भाषण देने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST