रामपुर में प्रियंका गांधी ने पंचर मैकेनिक को पढ़कर सुनाया कांग्रेस का घोषणा पत्र - कांग्रेस का घोषणा पत्र
गुरुवार को कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी रामपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने एक पंचर मैकेनिक को कांग्रेस का घोषणा पत्र पढ़कर सुनाया और उससे फीडबैक ली. प्रदेश के रामपुर जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं. यहां पर 14 फरवरी को मतदान होना है. यह जिला सपा नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रामपुर में प्रियंका गांधी जैसे पहुंची तो रामपुर सिटी विधान सभा के उम्मीदवार नावेद मियां ओर बेगम बानो ने उनका स्वागत किया. इसी आयोजन में उन्हें पड़ोस की विधान सभा के उम्मीदवार एकलव्य से भी मिलना था. प्रियंका गांधी के रोड शो का कार्यक्रम एकलव्य के विधान सभा क्षेत्र में नहीं लगा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST