शॉर्ट सर्किट से शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख - शोरूम में भीषण आग हादसा
झांसी के एक शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हादसे में करीब 20 लाख का माल जलकर राख हो गया. आग इतनी जोरदार थी कि वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. प्रेम नगर थाना क्षेत्र में आने वाले कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज मार्केट में आरके मैचिंग नाम से कपड़ों की एक बड़ी दुकान है. वहीं, दुकान मालिक भूपेंद्र ने बताया कि रात में करीब 9 बजे वे दुकान बंद करके घर चले गए थे. उसके बाद सुबह करीब 4 बजे लोगों ने उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना दी. आनन-फानन भूपेंद्र दुकान पर पहुंचे लेकिन तब तक आग दुकान में फैल चुकी थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST