सपा के राष्ट्रीय महासचिव बोले- बीजेपी सरकार गरीबों को बांट रही मिलावटी नमक और तेल !
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियां चरम पर हैं. इस चुनावी दौर के राजनीतिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. सभी पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने और वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे माहौल में ईटीवी भारत की टीम ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव व कौशांबी जिले की मंझनपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान इंद्रजीत सरोज आगामी चुनाव में सपा की जीत का दावा ठोंका. साथ ही उन्होंने बीजेपी और मौजूदा सरकार पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में गरीबों को बांटा जा रहा तेल और नमक मिलावटी है. कई जगह से नमक और तेल में मिलावट होने की शिकायतें आ रहीं हैं. गौरतलब है कि इंद्रजीत सरोज मंझनपुर विधासनभा सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं.