स्पिक मैके की प्रस्तुति सहारे स्वच्छ होगा सहारनपुर, प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की दिलाई शपथ - saharanpur
स्वच्छ भारत अभियान श्रृंखला शुक्रवार को स्पिक मैके एवं जिला प्रशासन सहारनपुर के संयुक्त तत्वाधान में पद्म विभूषण पंडित राजन साजन मिश्रा द्वारा हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन का कार्यक्रम जनमंच से सभागार में प्रस्तुत किया गया. इस दौरान गुरु राजन मिश्रा ने कहा कि शास्त्रीय संगीत केवल मनोरंजन के लिए नहीं है, यह पूजा है.इस दौरान मण्डलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार और पंडित राजन एवम साजन मिश्रा ने युवाओं को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई.