उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

अफवाह न फैलाएं, लाइट बंद होने से फेल नहीं होगी ग्रिड: ऊर्जा मंत्री - ऊर्जा मंत्री

By

Published : Apr 5, 2020, 7:35 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी देशवासियों से 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद करने की अपील की है. इस पर बिजली विभाग को आशंका है कि अगर सभी लाइटें बंद हो जाएंगी तो पावर ग्रिड असर पड़ सकता है. ग्रिड फेल होने का भी डर सता रहा है. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चा बनी हुई है. हालांकि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लाइट बंद होने से ग्रिड फेल होने जैसी बातों को अफवाह करार देते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है कि लाइट बंद होने से ग्रिड फेल हो जाए. उन्होंने यह अपील जरूर की है कि सिर्फ घरों की लाइट बंद करिए, लेकिन लाइट से चलने वाले सभी उपकरणों को चालू रखिए. उन्हें बंद मत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details