पैरों को पानी से बचाने के लिए गुरुजी ने निकाला अनोखा जुगाड़, देखिए वीडियो - सिद्धार्थनगर खबर
यूपी के सिद्धार्थनगर में प्रधानाचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ है. पैर को पानी से बचाने के लिए प्रधानाचार्य ने निकाला अनोखा जुगाड़ निकाला है. इस वीडियो में प्रधानाचार्य वहां भरे पानी से पैर को बचाने के लिए भगोने में पैर रखकर चल रहे हैं. इतना ही नहीं एक आदमी उनको पकड़कर संभाले हुए भी है. बता दें कि ये वीडियो सिद्धार्थनगर जनपद के प्राथमिक विद्यालय हरिवंशपुर का है. इसमें में देखा जा सकता है कि प्रधानाचार्य स्कूल के प्रांगण में पानी भरे होने की वजह से खाना बनाने वाले भगोने में पैर रखकर कक्ष की तरफ बढ़ रहे हैं. इस दौरान शिक्षामित्र उनको पकड़कर उनकी आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने पर लोग प्रधानाचार्य के मजे ले रहे हैं.