शारदीय नवरात्र: एक बार में पांच भक्तों को दर्शन की मिली इजाजत - नवरात्र में पूजा विधि
यूपी के कन्नौज में आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. इस बार कोरोना के चलते भक्तगढ़ मंदिर परिसर में दूर से ही माता के दर्शन कर रहे हैं. सिद्धपीठ फूलमति देवी मंदिर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. एक बार में पांच भक्तों को ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति है. साथ ही मंदिर में प्रसाद बांटने पर रोक लगाई गई है.