ओम प्रकाश राजभर को मुख्तार अंसारी के संदेश का इंतजार, डिमांड आते ही मिलेगा टिकट - राजभर को मुख्तार अंसारी के संदेश का इंतजार
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल मतदान होना है. ये मतदान 58 सीटों के लिए किये जाएंगे. ऐसे में क्या है वहां का रुख इसको लेकर ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से बातचीत की. इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी को टिकट देने के मामले पर कहा कि जैसे ही उनकी ओर से डिमांड आएगी, हम उनको टिकट दे देंगे.