मिनी कुंभ में लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने बांधा समां... - वोट डालने की अपील
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने फर्रुखाबाद जिले में गंगा के तट पर बने पांचाल घाट पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के बाद मालिनी अवस्थी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा फर्रुखाबाद जिले में आकर गाने से उन्हें अपनत्व का आभास होता है. यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़े सवाल पूछने पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में वोट अवश्य डालें.