उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

ईटीवी भारत पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बेबाकी से रखी अपनी राय - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

By

Published : Jan 20, 2022, 6:58 PM IST

प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधानसभा सीट की जनता ने सिद्धार्थनाथ सिंह को 2017 के चुनाव में अपना विधायक चुना. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले सिद्धार्थ नाथ सिंह का दावा है कि उन्होंने अपने क्षेत्र का चतुर्मुखी विकास किया है. कैबिनेट मंत्री का दावा है कि शहर पश्चिमी की जनता को माफियाराज से मुक्ति दिलायी है. इसके साथ ही इलाके में शिक्षा और चिकित्सा के कार्य करने के साथ ही सड़कों का जाल बिछाया गया है. जबकि कई इलाकों में सड़कें न बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दशकों से इलाके में विकास का काम नहीं हुआ था. जिसकी वजह से कुछ इलाकों में काम अधूरा है. जिसे दूसरी बार जीत मिलने पर पूरा करेंगे. इसके साथ ही बेरोजगारों के विरोध प्रदर्शन के मामले पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 5 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. कई भर्तियां हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमों की वजह से पूरी नहीं हो सकी है. उन्होंने ये भी दावा किया कि इस सरकार में सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details