विधानसभा पर होने वाली परेड में शामिल होगें एलयू के 250 एनसीसी कैडेट्स - 250 एनसीसी कैडेट्स परेड में शामिल
मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने 73वें गणतंत्र दिवस के लिए पूरे दिन रिहर्सल किया. एलयू में 73वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां बीते 15 दिनों से लगातार चल रहीं हैं. इसी कड़ी में मंगलवार के दिन NCC के जवानों ने परेड का अंतिम रिहर्सल किया. रिहर्सल में सभी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान सभी कैडेट्स काफी उत्साहित नजर आए. बता दें कि 26 जनवरी को विधानसभा मार्ग पर होने वाली परेड में एलयू से कुल 250 एनसीसी कैडेट्स परेड में भाग लेंगे. सभी कैडेट्स को एनसीसी लेफ्टिनेंट प्रो. डीके सिंह, प्रो. किरन डंगवाल, एनसीसी मेजर प्रो. संजय गुप्ता, एनसीसी 63 बटालियन मेजर प्रो. आरके शुक्ला के दिशा-निर्देशन में प्रशिक्षित किया गया.