गड्ढे में अचानक दिखा हजारों लीटर सरसों का तेल, मची लूट - लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव के लोधा टिकुर गांव के पास एक बड़ा टैंकर, जिसमें सरसों का तेल भरा था ड्राइवर को झपकी आने की वजह से पलट गया, जिससे एक्सप्रेस-वे पर टैंकर में भरा बीस हजार लीटर सरसों का तेल फैल गया. फिर क्या था सरसों के तेल की लूट मच गई, जिसको जो मिला उसी में तेल भरने दौड़ पड़ा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.