योगी की सरकार जा रही है, 10 तारीख से वे मठ में बसने वाले हैं: भूपेश बघेल - Chhattisgarh cm bhupesh baghel
मिर्जापुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को मिर्जापुर के चुनार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर के श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज में एक चुनावी जनसभा को संबोथित किए. इस सभा में वे कांग्रेस प्रत्यासी सीमा सिंह को जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी की सरकार जा रही है, वह 10 तारीख के बाद मठ में बसने वाले हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का गुजरात मॉडल फेल हो गया है. गुजरात मॉडल में आम जनता का पैसा बैंक में जमा हो रहा है. कांग्रेस का छत्तीसगढ़ मॉडल है, जो आम जनता की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST