गड्ढे में फंसी कार बनी आग का गोला, कार से कूदकर चालक ने बचाई जान - वृंदावन क्षेत्र के आनंद वाटिका
मथुरा. जनपद के मांट क्षेत्र के राधा रानी मानसरोवर रोड पर एक कार को गड्ढे से निकालते समय कार आग का गोला बन गई. बमुश्किल कार चालक ने कार में से कूदकर अपनी जान बचाई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कार में लगी आग पर काबू पाया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. वृंदावन क्षेत्र के आनंद वाटिका के रहने वाले शुभम जोशी वृंदावन से मांट क्षेत्र में किसी कार्य से जा रहे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST