भैंस की रस्सी पकड़ यूं घूम रहे विधायक जी...देखें वीडियो - विधायक रोमी साहनी की दरियादिली
लखीमपुर खीरी जिले के पलिया विधानसभा से विधायक रोमी साहनी (bjp mla romi sahni) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Video Viral) पर वायरल हो रहा है. सुर्ख लाल टीशर्ट पहने बीजेपी विधायक रोमी साहनी इस वीडियो में गांव की गलियों में रस्सी से बंधे एक भैंस के बच्चे को पकड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके आगे आगे एक भैंस पीछे विधायक जी के गनर और गांव के बहुत सारे लोग चलते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, दो दिन पहले गरीब किसान धर्मेंद्र की भैंस करंट की चपेट में आकर मर गई थी. दुखी धर्मेंद्र और उसकी पत्नी माधुरी के घर में दो दिन से खाना नहीं पका था. ये बात किसी तरह से बीजेपी के विधायक रोमी साहनी तक पहुंच गई. फिर, रोमी साहनी लखनऊ से आए और एक 35 हजार की भैंस खरीदकर गरीब परिवार को देकर उसके जख्मों पर मरहम लगाया.