वाराणसी में फागुन के गीतों में शामिल हुआ बुलडोजर बाबा का गीत..देखें वीडियो - bulldozer baba song
वाराणसी. होली का त्यौहार पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. रंगभरी एकादशी के बाद से ही काशी में होली की शुरुआत हो जाती है. काशी के गंगा घाट पर गायकों की टोली में होली के रंग में सब को रंगने का प्रयास किया. वाराणसी के पाण्डेय घाट पर गायकों की टोली ने होली के पारंपरिक गीतों से काशीवासियों को सराबोर कर दिया. वहीं, चुनावी कटाक्ष भी लोगों को होलियाना बना रहा है. काशी की विभिन्न घाटों पर लोग इसी तरह सुबह शाम होलियाना अंदाज में नजर आ रहे है. कलाकारों ने होली गीत के साथ यूपी में प्रचंड बहुमत के बाद बुलडोजर को भी अपने गीत में शामिल किया है. देखिए किस तरह बनारसी अंदाज में बुलडोजर बाबा को शुभकामना दे रहे हैं. एक रिपोर्ट..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST