आजमगढ़ में गरजीं बसपा सुप्रीमो मायावती- सपा को भाजपा की बी टीम बताया - यूपी चुनाव न्यूज
आजमगढः जनपद के जहानागंज के समेंदा में बसपा सुप्रिमो मायावती ने 21 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की संयुक्त रैली में भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसीं. मायावती ने कहा कि सपा से उनका गठबंधन समाप्त होने के बाद एक तरफ जहां सपा मुखिया आजमगढ़ से मैदान छोड़कर भाग गये. वहीं, उनके गठबंधन के एक नेता वाराणसी मंडल से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बसपा को भाजपा की बी टीम साबित कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं है. समाजवादी पार्टी ही वास्तव में भाजपा की बी टीम है. उन्होंने लोगों से किसी के बहकावे में नहीं आने और बसपा को वोट देने की अपील की. चुनाव में बसपा के खिलाफ कुछ बोलने को नहीं मिला तो कांग्रेस भी दलितों को गुमराह करने में जुटी है. उन्होने कहा कि आज की उमड़ी भारी भीड़ को देखकर विरोधियों की भी नींद उड़ जायेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST