बरेली: रामगंगा नदी के तेज बहाव में बहा लकड़ी का पुल - रामगंगा नदी
बरेली के मीरगंज में रामगंगा नदी में निर्माणाधीन पुल के पास गोरा लोकनाथपुर के ग्रामीणों ने नदी पार करने को लकड़ी का पुल बनाया था. गोरा बंसतपुर घाट से निकलने वाले मीरगंज और आंवला तहसील के गांवों के लोग इसी लकड़ी के पुल से रामगंगा पार करते थे. बुधवार को लकड़ी का पुल तेज बहाव में बह गया.