मिर्जापुर: महिलाओं के साथ युवक का तमंचे पर डिस्को - युवक की फायरिंग का वीडियो वायरल
जिले के चील्ह थाना क्षेत्र में एक युवक का पिस्टल से फायरिंग करते हुए महिलाओं के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. इस वीडियो में युवक डीजे की धुन पर महिलाओं के साथ डांस करता दिखाई दे रहा है. इस बीच वह पिस्टल लेकर हवा में दो बार फायरिंग भी करता है. इसके बाद तीसरी बार प्रयास में जब फायरिंग नहीं होती है, तो वह पिस्टल को अपने साथी को थमा देता है. वहीं खुद महिलाओं के साथ फिर से डांस करने लगता है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि देखने से यह वीडियो पुराना लग है. मगर इसकी जांच कराई जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.