जान जोखिम में डाल बचाई बंदर की जान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - बरेली जंक्शन
उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन पर ओएचई लाइन में बंदर के फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में धीरज पाठक नाम का एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर बंदर को सकुशल बचाता दिख रहा है. इससे खुश होकर लोग युवक की हौसला अफजाई करते हैं. बताया यह भी जा रहा है इस घटना की वजह से स्टेशन पर 40 मिनट तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन बंद रहा. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे धीरज पाठक नाम का शख्स बंदर की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेल रहा है. यह वीडियो 29 फरवरी का बताया जा रहा है.