कैबिनेट मंत्री के अनेकों रूप, कभी बनाते हैं चाय तो कभी खेलते हैं बच्चों संग कंचे - उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना
कानपुर: इन दिनों उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना लगातार चर्चा का विषय बने हैं. अभी कुछ दिनों पहले मंत्री जी का एक टी स्टॉल पर कार्यकर्ताओं को अपने हाथ से चाय बनाकर पिलाने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वहीं अब कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का बच्चों के साथ कंचा खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद लोगों ने इस वीडियो को ये कहकर और लिखकर वायरल किया कि 'योगी के मंत्री का दिल तो बच्चा है जी'. इतना ही नहीं सतीश महाना का सड़क पर सवारियों से भरा ई-रिक्शा को चलाते हुए एक अन्य वीडियो में भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सूबे के मंत्री को ड्राइविंग सीट पर ई-रिक्शा चलाते साफ देखा जा सकता है. एक ओर जहां महाना के समर्थक और उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने नेता के इन वायरल वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं मगर विपक्षी पार्टियां इसे चुनावी स्टंट करार दे रही हैं. विपक्ष का कहना है कि जब चुनाव के कुछ महीने ही रह गए हैं तो ऐसे में सूबे के कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना लोगों का ध्यानाकर्षण करने के लिए ऐसे स्टंट कर रहे हैं.