Uttar Pradesh Elections-2022 : किठौर विधानसभा के किसानों ने कहा 2017 जैसी लहर नहीं, सरकार से कई मुद्दों पर नाराजगी - ETV Bharat up news
मेरठ : यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. क्रांतिधरा मेरठ की किठौर विधानसभा में इस बार कितना विकास हुआ, विधायक ने क्या कुछ कराया आदि तमाम विषयों पर चुनावी चौपाल के ज़रिए ईटीवी भारत ने लोगों से बात की. खासतौर से जाट चौधरियों से चर्चा कर उनसे पूछा गया कि इस बार किसकी सरकार बन सकता है और चुनावों को लेकर सियासी समीकरण में कितना बदलाव हुआ है. लोगों ने बेबाकी से अपनी राय रखी. कहा कि 2014 में जिस तरह देश में और 2017 में यूपी में लहर थी, अब उसमें परिवर्तन दिखाई दे रहा है. स्थानीय स्तर पर विधायक से भी असंतोष जाहिर किया. हालांकि कानून व्यवस्था पर कुछ लोग संतुष्टि जरूर ज़ाहिर करते हैं. एक रिपोर्ट..