कोरोना योद्धा का सम्मान मिलने के बाद भी सेवा समाप्त, रोजी-रोटी को लगा रहे सीएम योगी से गुहार
प्रदेश में 2012 से प्रत्येक जिले में सेवा दे रहे एंबुलेंस चालकों को टेंडर बदलने के बाद पुरानी कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसकी वजह से हजारों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया. गुरुवार को मेरठ में सैंकड़ों ऐसे ही चालक औऱ ईएमटी स्टाफ ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन डीएम दफ्तर पर दिया. ज्ञापन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सभी ने दखल की मांग की है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने कुछ युवाओं से बात की. युवाओं ने कहा कि कई संगठन उनके साथ जुड़कर इस मुद्दे पर धरना दे रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि सरकार उनकी परेशानी समझेगी.