बीजेपी प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त बोले- आगामी चुनाव के लिए जनता के पास नहीं बचे हैं मुद्दे - मेजर सुनील दत्त से खास बातचीत
फर्रुखाबाद जिले की सदर विधानसभा सीट से बीजेपी ने मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को प्रत्याशी बनाया है. सुनील दत्त द्विवेदी मौजूदा समय में भी सदर सीट से विधायक हैं. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में शामिल होने वाले अहम मुद्दों एवं क्षेत्र में हुए विकास के विषय पर ईटीवी भारत की टीम ने सुनील दत्त द्विवेदी से खास बातचीत की, इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जनता के सभी सॉल्व कर दिए हैं. अब आगामी चुनाव के लिए जनता के पास मुद्दे नहीं बचे हैं. सदर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के सवाल पर उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया. इस दौरान वह प्रदेश भर से बीजेपी सरकार द्वारा कराए गए कार्यों को गिनाने लगे.