UP Assembly Election: जानिए बीकेटी विधानसभा के किसानों की क्या है राय
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में घमासान जारी है. राजनीतिक दल के नेता लोगों को लुभावने वादे करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वहीं, राजधानी लखनऊ के बीकेटी विधानसभा (BKT Assembly) की बात करें तो इस बार बीकेटी विधानसभा की मतदाताओं में सरकार के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. भौली गांव में रहने वाले किसान रामधार ने बताया कि गांव में विकाश के नाम पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने, बताया कि किसानों को यहां पर रहने के लिए आवास जरूर मिले हैं. उनका आरोप था कि किसानों को लेकर सरकार ने कुछ ज्यादा खास कार्य नहीं किए हैं. उन्होंने, बताया कि विकास के नाम पर भी गांव में किसी तरह के कोई खास कार्य नहीं हुआ है. ट्यूबेल की नालियां टूटी पड़ी हुई है, जिसको लेकर शिकायत भी की गई थी, लेकिन उसका भी निर्माण कार्य नहीं हुआ, जिसके चलते ग्रामीणों ने समस्या को देखते हुए खुद ही आपस में पैसा इकट्ठा करके उसको भी बनवाने का कार्य किया है. कसान उठाना पड़ता है.