यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सपा प्रत्याशी इस अंदाज में कर रहे प्रचार, देखें वीडियो - सपा विधायक नवाबजान
मुरादाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से प्रचार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक बुजुर्ग एक गांव में फिरकी बेचते हुए कह रहा है कि 'कैसे धरांटे काट रही है, ओम फो' विधानसभा चुनाव में समजवादी पार्टी के प्रत्याशी जनसम्पर्क के दौरान जनता से मतदान के दिन 14 फरवरी को 'साइकिल को धरांटे कटवा दियो धरांटे, कटवाओगे धरांटे, ओम फो' प्रचार करने का 14 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह जनपद के ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र के एक गांव गोवंद का बताया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा सपा विधायक नवाबजान गांव-गांव में जनता के बीच जाकर नुक्कड़ सभा कर वोट की अपील कुछ अलग ही अंदाज में करते दिखाई दे रहे हैं. 2014 के उप चुनाव और उसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी से ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए 63 वर्षीय नवाबजान का जन्म 1 सितम्बर 1958 को ठाकुरद्वारा में हुआ था. नवाबजान ने 8वीं तक शिक्षा प्राप्त की. नवाबजान 2012 में ठाकुरद्वारा नगरपालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं. नवाबजान ने सन 1997 में शाइस्ता बेगम को अपनी शरीके हयात बनाया था. पिता रईस जान एक किसान हैं. नवाबजान का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है. नवाबजान 2016-17 में विशेषाधिकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी से पहले नवाबजान कांग्रेस में भी सक्रिय रह चुके है. नोट: इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.