चुनावी चौपाल: सरकार से नाराज दिखा शिक्षक वर्ग, कहा- नेताओं की चलती है जुबान धरातल पर कुछ नहीं - UP Assembly Election 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. ऐसे में 'यूपी के मन की बात' कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम मथुरा जिले में पहुंची. जहां चुनावी चौपाल लगाकर प्रदेश सरकार के साढ़े 4 सालों के काम का ब्यौरा शिक्षकों से लिया गया. प्रदेश में कोई भी चुनाव हो उसमें शिक्षकों की बड़ी भूमिका नजर आती है. क्योंकि मतदान कराने से लेकर मतगणना तक शिक्षकों की ड्यूटियां लगाई जाती है. प्रदेश सरकार से हर बार शिक्षकों को बड़ी उम्मीदें रहती हैं. शिक्षकों की भर्ती, मूलभूत सुविधाओं का लाभ और विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर हर बार शिक्षक जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश लेवल पर विरोध प्रदर्शन करते हैं.