चुनावी चौपाल में बोले पूर्व सैनिक, मोदी-योगी राज में देश सुरक्षित, महंगाई नहीं स्थाई समस्या - Ex-servicemen support bjp government
यूपी चुनाव की सरगर्मी अब चारों तरफ दिखाई दे रही है सिर्फ राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं में ही नहीं, समाज के हर वर्ग में नेताओं और दलों के चाल, चरित्र को लेकर प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं. ईटीवी भारत अपने चौपाल कार्यक्रम के तहत लोगों की प्रतिक्रियाओं को जानने के क्रम में रिटायर्ड सैनिकों के बीच पहुंचा. इस दौरान सैनिकों ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ विकास के लिए योगी मोदी सरकार ही जरूरी है. सपा परिवारवाद और अपने विकास में उलझी है और कांग्रेस के पास कोई नजरिया ही नहीं है.
Last Updated : Nov 27, 2021, 3:42 PM IST